सीहोर। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की 2020 बैच की अधिकारी सर्जना यादव ने आज सोमवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है।
सीहोर में पदस्थापना से पहले सर्जना यादव जबलपुर में अपर कलेक्टर के पद पर कार्यरत थीं। पदभार ग्रहण करने से पूर्व उन्होंने कलेक्टर बालागुरू के. से शिष्टाचार भेंट की। पदभार संभालने के तत्काल बाद नवागत सीईओ सर्जना यादव ने जिला पंचायत के अधिकारियों की एक बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और जिले में पंचायत तथा ग्रामीण विकास विभाग के तहत चल रहे सभी कार्यों की विस्तार से जानकारी ली।


