सीहोर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत विधायक सुदेश राय ने क्षेत्र के ग्रामीण विकास को गति देने के लिए 75 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सर्वसुविधा युक्त ग्राम पंचायत भवनों की सौगात दी है। सोमवार को विधायक राय ने बिजोरी और कोडिया छीतू में इन नवीन भवनों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
विधायक सुदेश राय ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि ग्राम विकास के लिए ग्राम सरकार का मजबूत होना बहुत जरूरी है। विधायक ने बताया कि बिजोरी और कोडिया छीतू में 37 लाख 50 हजार रुपये की समान राशि से ये पंचायत भवन बनाए जाएंगे। ये भवन पंचायत सदस्यों के लिए सभी आवश्यक उपकरणों और बैठकों के लिए पर्याप्त स्थान से लैस होंगे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया, पैसे की कोई कमी नहीं है, आप प्रस्ताव भेजिए, सब काम होंगे।


